लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन में अब्दुल्ला आरिफ हुए गिरफ्तार
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के महंगाई, बेरोजगारी एवं अदानी समूह के घोटाले के विरुद्ध आज यूपी की राजधानी लखनऊ में राजभवन घेराव के दौरान प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसमें से मुजफ्फरनगर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ की भी साथियों के साथ गिरफ्तारी हुई। बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अदानी समूह के घोटालों, महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए राजधानी लखनऊ में राजभवन घेराव करने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई।
पुलिस ने राजभवन घेरने जा रहे मुजफ्फरनगर शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ और उनके साथ मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद नासिर, डॉ डीके वर्मा, शारिक खान जैसे अन्य कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ के इको पार्क में कई घंटे तक हिरासत में रखा। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ ने पुलिस की गाड़ी में भी कांग्रेस जिंदाबाद और मोदी योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।