दिल्ली में आप का जलवा कायम- नहीं गली भाजपा की दाल, हैट्रिक की तरफ आप
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गिनती में आम आदमी पार्टी ने अपना जलवा कायम रखते हुए हैट्रिक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। उपचुनाव की गिनती में आम आदमी पार्टी ने अपना जलवा कायम रखते हुए हैट्रिक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
रविवार को राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतों की गिनती का काम आज सवेरे भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरंभ किया गया। नियंत्रण कक्ष के चारों ओर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच के बीच मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों ने स्ट्रांग रूम के भीतर से वोटिंग मशीनें निकालकर मतों की गिनती का काम शुरू किया। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश भाटिया और कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेमलता के बीच होना माना जा रहा था।
मार्च महीने में पूर्व विधायक राघव चड्ढा को आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब से राज्यसभा भेजे जाने की वजह से खाली हुई इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के बीच तगड़ा मुकाबला होना माना जा रहा था। लेकिन रविवार को हो रही राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती में 12 वें राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के कि राजेश भाटिया के मुकाबले भारी बढ़त बना चुके हैं।
31300 वोट हासिल करने वाले दुर्गेश पाठक भाजपा के राजेश भाटिया के 20884 मतों के मुकाबले निर्णायक बढ़त हासिल कर चुके हैं। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।