आप का 13 हजार से अधिक बूथों पर चल रहा जनसंवाद : गोपाल राय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि निगम चुनाव की हर गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए राजधानी में 13 हजार से अधिक बूथों पर 'आप' का जनसंवाद चल रहा है।
राय ने गुरुवार को एमसीडी वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वार रूम करेगा।'आप' के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा। 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बना रहे हैं। इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में 13 हजार से ज्यादा बूथों पर 'आप' का जनसंवाद चल रहा है। जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा। चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण नॉमिनेशन होता है। नॉमिनेशन के लिए हम वकीलों की एक लंबी टीम बना रहे हैं। सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है। इससे नॉमिनेशन 250 सीटों पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा।
आप नेता ने कहा पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर अलग-अलग जो पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे, वह अलग-अलग कार्यों पर निगरानी रखेंगे। पूरे अभियान की मॉनिटरिंग और मीडिया मॉनिटरिंग का काम वार रूम से होगा। नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवारों को भी प्रचार के अलग-अलग काम दिए जाएंगे। उनको भी वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार कितना काम कर रहा है। बूथ मैनेजमेंट का काम भी वॉर रूम से किया जाएगा। पूरे प्रदेश में जिस भी उम्मीदवॉर को जो भी समर्थन चाहिए, उसके लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की टीम काम करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोकसभा के अनुसार ज़मीन पर सात प्रभारी बना रहे हैं। हर वार्ड पर एक इंचार्ज होगा जो इस वॉर रूम से जुड़ा होगा। सभी इंचार्ज ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे।
वार्ता