AAP की मुफ्त बिजली, दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड की जनता ने नकारा

AAP की मुफ्त बिजली, दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड की जनता ने नकारा

नैनीताल। पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल को चारों खाने चित्त करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) उत्तराखंड में खाता भी नहीं खोल पायी और प्रदेश की जनता ने मुफ्त की बिजली और बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बावजूद उन्हें नकार दिया।

आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिये धमाकेदार तरीके से उपस्थिति दर्ज करायी गयी। आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फायर ब्रांड नेता के रूप में यहां पधारे और जनता को लुभाने के लिये उन्होंने बड़े करीने से यहां दिल्ली माॅडल प्रचार प्रसार किया।

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अपने देहरादून और हल्द्वानी दौरे पर जनता को 300 यूनिट मुफ्त की बिजली देने का वादा किया। वह जब भी उत्तराखंड दौरे पर आते एक बड़ी घोषणा करके जाते। उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों और अस्पतालों का विकास करने व दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात जोरशोर से कही।

यही नहीं युवाओं को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, 18 साल से अधिक उम्र्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की लुभावनी बात भी की। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा दिल्ली आप पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह समेत दिल्ली सरकार के मंत्री व विधायक यहां प्रचार में जुटे रहे लेकिन इसके बावजूद जनता ने केवल उन्हें नकार दिया बल्कि वह चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में भी नाकामयाब रहे।

आप पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे। उन्हें 5000 से अधिक मत मिले हैं। इसी प्रकार पार्टी का सबसे पहले झंडा उठाने वाले व खटीमा से प्रत्याशी एसएस कलेर को 707 मत मिले हैं। पार्टी के अन्य प्रभावशाली प्रत्याशियों में हल्द्वानी से प्रत्याशी सम्मित टिक्कू को 1748, काशीपुर से दीपक बाली को 15989, गदरपुर से आप के जरनैल सिंह को 1769, सिंतारगंज से अजय जायसवाल को 10135, कालाढूंगी से आप की मंजू तिवारी को 1795, नैनीताल से आप के हेमचंद्र आर्य 2558 मत प्राप्त हुए हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top