AAP के सूत्रों ने मचाई खलबली- बीजेपी बदलेगी उम्मीदवार

AAP के सूत्रों ने मचाई खलबली- बीजेपी बदलेगी उम्मीदवार

नई दिल्ली।‌ आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को लेकर खलबली मचा दी है। आप के सूत्रों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी दिल्ली से अपने उम्मीदवार को बदलने जा रही है।

रविवार को आम आदमी पार्टी ने सूत्रों के माध्यम से पूर्वी दिल्ली से भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बदलने का शिगुफा छोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बदलने जा रही है?

दिल्ली सरकार के मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार बदले जाने की बात प्रश्नवाचक निशान के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी है।

उन्होंने लिखा है कि भाजपा पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है? भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन इस बार गौतम गंभीर का टिकट काटकर भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।

Next Story
epmty
epmty
Top