AAP ने गठबंधन के सितारे गर्दिश में डालें- पंजाब में अकेले लड़ेगी चुनाव
नई दिल्ली। बड़े अरमानों के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों को इकट्ठा करके बनाये गये इंडी गठबंधन के सितारे लगातार गर्दिश में समाते जा रहे हैं। गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक समझी जाने वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब के भीतर अकेले चुनाव लड़ने का एलान करते हुए गठबंधन को जोर का झटका दिया है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के अलावा चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।
पंजाब सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर घर तक राशन पहुंचाने की योजना के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही सभी सीटों के लिए उनकी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी एक पखवाड़े के भीतर पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के अलावा चंडीगढ़ की एक संसदीय सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।
उन्होंने पंजाब के मतदाताओं से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।