AAP ने मारा मैदान-उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

AAP ने मारा मैदान-उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के माध्यम से पहली बार मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वह पंचायत चुनाव में भारी सफलता हासिल कर व्यवस्था में सुधार लाने में कामयाब होगी।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के पार्टी मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरने की घोषणा करते हुए जिला पंचायत के 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में समाज के सभी वर्गों के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व किया गया है।

पार्टी प्रभारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के भी सभी पदों पर पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी ना तो किसी दल के साथ गठबंधन करेगी और ना ही किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी मतदाताओं के सहयोग से भारी जीत हासिल कर प्रदेश की व्यवस्था में बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का इरादा दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में लागू करना है।

पार्टी की कोशिश है कि उत्तर प्रदेश के लोगों को भी फ्री बिजली-पानी मिले और स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा आदि प्रशासनिक व्यवस्था में भारी सुधार हो। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने विजन को सफलता के साथ दिल्ली में इसे लागू कर दिखाया है। अब वहां के लोगों को बिजली-पानी के लिए आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती है। बिजली और पानी आज के समय में जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सुरक्षा और चिकित्सा के भी दिल्ली में बेहतर इंतजाम किए गए हैं। महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था केजरीवाल सरकार की ओर से की गई है। पार्टी चाहती है कि उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन में भी दिल्ली के बाशिंदों की तरह आमूलचूल बदलाव लाया जाए।



Next Story
epmty
epmty
Top