AAP ने दिया ज्ञापन- केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया और कहा कि मोदी सरकार बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भारतीय इतिहास का काला दिन बताते हुए एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक कहा है।
आप के विधानसभा अध्यक्ष पंकज कुमार गोरियान ने अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार बार बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। युवा जिला अध्यक्ष आयुष जैन ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत मे अब भी तानाशाही के विरुद्ध भगत सिंह जैसे युवा मौजूद हैं।
आप कार्यकर्ता नीरज बानिया का कहना है कि मोदी सरकार अहंकार में डूबी हुई है। गोरे अंग्रेजों को भगाने वाले इन काले अहंकारियों को भी देश से भगायेंगे। कुलदीप तोमर ने बताया अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। आगे जैसा भी आदेश शीर्ष नेतृत्त्व करेगा उसी के अनुसार विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।