BJP का सूपड़ा साफ होने पर आप ने मनाया जश्न
मुजफ्फरनगर। दिल्ली नगर निगम वार्ड उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी जीत और भाजपा के सूपडा साफ होने का जश्न यहां आप कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया।
आज आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय गोयला भवन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मेरठ की सफल किसान महापंचायत को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड में हुए उपचुनाव में शानदार जीत को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई। बैठक की अध्यक्षता बृजपाल सिंह सोम ने की।
दिल्ली में हुए एमसीडी के उपचुनाव में 5 सीटो में से 4 सीटो पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।यह चुनाव भी ऐतिहासिक रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हुआ और कांग्रेस के हिस्से में एक सीट आई। आप पदाधिकारियों ने कहा कि इस जीत से जिले में पार्टी कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर भी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई संदेश दे रहे हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा बहुत तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार के बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा के मॉडल और केजरीवाल की कार्यप्रणाली से पूरे देश की जनता प्रभावित हो रही है। इन सभी सुविधाओं के साथ आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ेगी। जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मेरठ में हुई एक सफल किसान महापंचायत में मुजफ्फरनगर जिले से जो जन सैलाब मेरठ पहुंचा था, उन सब का शुक्रिया अदा किया हैं। उनकी इस मेहनत को आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर सलाम करती है क्योंकि आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं आई है, राजनीति को बदलने आई है।
आप के जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी ने बताया कि इस अवसर पर खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर, बृजपाल सिंह सोम, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी, बिल्लू प्रमुख, जिला कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जयवीर ठाकरान, जिला अध्यक्ष एससीएसटी किरण पाल सिंह, सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष सिताब त्यागी, जोगिंदर सिंह, बांकुरा गोपाल चेयरमैन आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।