AAP के प्रत्याशी ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन- अब बंटवाई झाड़ू

AAP के प्रत्याशी ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन- अब बंटवाई झाड़ू

शाहपुर। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पहले नोट बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ तो अब उनके चुनाव निशान झाड़ू बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जो लोग दिखाई पड़ रहे हैं, उनको हाजी अकरम का समर्थक बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि शाहपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्रमेश सैनी, राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन से हाजी इलियास, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्याम लाल सैनी उर्फ बच्ची सैनी चुनाव मैदान में है।

इस समय चुनाव प्रचार अपने चरम पर है इसी बीच शाहपुर में पहले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू का एक महिला को नोट बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए शाहपुर पुलिस ने हाजी अकरम उर्फ कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया जाता है इसके बाद भी हाजी अकरम उर्फ कल्लू के समर्थक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जाता है, कल भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम के चुनाव निशान झाड़ू को अलग-अलग इलाकों में स्कूटी पर रखकर वोटरो के घरों में बांटा है। वायरल वीडियो में जो लोग झाड़ू बांटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं उनको आप प्रत्याशी हाजी अकरम का समर्थक बताया जाता है। यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है। जिसको आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top