विधानसभा चुनाव में अलग-अलग लड़ेंगे आप और कांग्रेस पार्टी

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन की संभावनाओं के बीच अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करके इन संभावनाओं को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी हैं। बताया जाता है कि कल से यह खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी थी कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होगा। लेकिन इन खबरों के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट करके स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी ।
कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं होगा। बताया जाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था लेकिन कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय नहीं बन पाया था जिस कारण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली में जीत नहीं पाई थी।