जबरदस्ती घर में घुसे युवक ने सपा सांसद को दे डाला जिंदगी खत्म करने...
संभल। जबरदस्ती घर के भीतर घुसे युवक ने समाजवादी पार्टी के सांसद और उनके पिता को जिंदगी खत्म करने की वार्निंग दे डाली। घटना के संबंध में पीड़ित सांसद की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की ओर से थाने में दी गई शिकायत में बताया गया है कि बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे एक युवक उनके घर में घुस आया और उसने भीतर घुसते ही सांसद और उनके पिता के बारे में पूछा।
जब उसे पता चला कि दोनों ही घर पर नहीं है तो बुरी तरह से भड़क उठे युवक ने सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि सपा सांसद और उनके पिता ने उसे बहुत परेशान किया है, इसलिए वह दोनों की जान ले लेगा। विरोध किए जाने पर आरोपी युवक गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गया।
सपा सांसद ने आरोपी युवक से अपनी और अपने पिता की जान को खतरा बताते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की डिमांड उठाई है।