बीजेपी से हाथ मिलाते ही JDS में इस्तीफों की बौछार- एक सैंकड़ा..

बेंगलुरु। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा तक अपने सदस्य पहुंचाने की चाहत रखने वाली जनता दल सेक्यूलर को यह फैसला अब भारी पड़ता लग रहा है। बीजेपी से हाथ मिलाते ही पार्टी में इस्तीफा की कतार लग गई है। अभी तक सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी का साथ छोड़कर अन्य दलों की तरफ रुक कर चुके हैं।
नरसिंह राजा विधानसभा क्षेत्र के अब्दुल खादर समेत 100 से भी अधिक पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अपने इस्तीफे पार्टी के आला नेताओं को सौंप दिए हैं। जनता दल सेक्युलर के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके अब्दुल खादर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एवं आरएसएस पूरे देश में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए नफरत की राजनीति कर रही है।
ऐसे हालातो में हम सभी जनता दल सेक्युलर द्वारा कर्नाटक में बीजेपी के साथ गठबंधन किए जाने से अत्यंत दुखी है। मुस्लिम नेताओं ने कहा है कि हालांकि उनके मन में जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को लेकर पूरा सम्मान है। लेकिन भाजपा के लिए नहीं। इस्तीफा देने वाले जेडीएस अल्पसंख्यक नेताओं ने जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम से भी तुरंत इस्तीफा देने का आग्रह किया है।
