किसानों को भगाने के लिए फोड़ा आंसू गैस का गोला ले गया दरोगा की जान

किसानों को भगाने के लिए फोड़ा आंसू गैस का गोला ले गया दरोगा की जान

चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फसलों के एमएसपी की गारंटी समेत दर्जन भर मांगों को लेकर दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे किसानों को भगाने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोलों से दम घुटने की वजह से जीआरपी के दरोगा की मौत हो गई है। शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए तैनात किए गए जीआरपी के दरोगा हीरालाल की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि पानीपत के चुलकाना के रहने वाले जीआरपी के दरोगा हीरालाल की पोस्टिंग फिलहाल जीआरपी समालखा चौकी पर थी। किसान आंदोलन के चलते हीरालाल को शंभू बॉर्डर पर अंबाला में ड्यूटी पर लगाया गया था। शुक्रवार को आंसू गैस के गोलों से दम घुटने की वजह से जीआरपी के दरोगा की मौत हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top