नशे के कोढ़ को ख़त्म करने के लिये व्यापक योजना तैयार- संधू

नशे के कोढ़ को ख़त्म करने के लिये व्यापक योजना तैयार- संधू

अमृतसर। लोकसभा चुनाव के लिये अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तरनजीत सिंह संधू समुंदरी ने गुरुवार को संयम और जीरो टॉलरेंस अपनाते हुये नशे के खिलाफ व्यापक युद्ध की घोषणा की है।

संधू ने कहा कि युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिये विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं के साथ-साथ कारगर विदेशी दवाओं का भी उपयोग किया जायेगा। युवाओं को नशे के प्रभाव से मुक्त कर उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छी नौकरियाँ और रोजगार देकर समाज में सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का भी वादा किया गया है। साथ ही उन्होंने नशे के कारोबार में शामिल तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है।

संधू ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया और अमृतसर के लोगों को बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि कोई भी घर नशा मुक्त नहीं है। या उन्हें डर है कि उनके घरों में ड्रग्स आ सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसकी गंभीरता के बारे में खुलकर बात की जाये और अमृतसर को नशा मुक्त बनाने के लिये मिलकर काम किया जाये।

Next Story
epmty
epmty
Top