साइकिल व कमल की हार जीत को लेकर 51000 की शर्त- हारे जीते जिला पंचायत..
उन्नाव। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत अभी तक देश भर में मतदान के चार चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि पांचवें चरण के मतदान का चुनाव प्रचार तेजी के साथ चल रहा है। ऐसे हालातो के बीच भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष को लेकर लोगों में हार जीत की शर्त लगने लगी है। जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़कर हारे एवं जीते दो प्रत्याशियों के बीच भाजपा व सपा की हार जीत को लेकर 51 हजार रुपए की शर्त लगी है। जिसकी बाकायदा लिखा-पढ़ी की गई है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर जनपद उन्नाव के वार्ड नंबर 31 के जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण के लेटर पैड पर लिखी गई चुनावी हार-जीत की शर्त का एक फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे मौजूदा जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण के साथ भाजपा व सपा की हार जीत को लेकर इलेक्शन हारे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रही लिखा-पढ़ी की चिट्ठी के फोटो में लिखा गया है कि गांव के सभी संभ्रांत लोगों के समक्ष प्रथम पक्ष यानी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह ग्राम बैदरा का कहना है कि 143 बूथ पर साइकिल चुनाव जीत रही है।
इसी बात को लेकर 51 हजार रुपए की शर्त द्वितीय पक्ष चंद्र भूषण पुत्र राम आधार निवासी चंदनपुर से प्रथम पक्ष द्वारा लगाई गई है। जिसमें द्वितीय पक्ष का कहना है कि कमल चुनाव जीत रहा है। इस बात पर दोनों पक्षों के बीच स्वेच्छा से 51 हजार रुपए की शर्त लगी है, जिसके बाकायदा चेक के माध्यम से लिखा-पढ़ी करते हुए पैसे भी जमा कर दिए गए हैं।