भाजपा में जारी बगावत के बीच 72 और नेताओं ने दिए अपने इस्तीफे

भाजपा में जारी बगावत के बीच 72 और नेताओं ने दिए अपने इस्तीफे

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किए जाते ही संस्कारी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी में शुरू हुआ बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी रहे पदाधिकारियों के इस्तीफे के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 72 और नेताओं तथा सदस्यों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है।

हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी करना भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। 4 सितंबर से विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए शुरू हुई बगावत लगातार आगे बढ़ रही है। तीसरे दिन भी पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने के सिलसिले को जारी रखते हुए 72 और नेताओं एवं सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उधर भारतीय जनता पार्टी ने रूठो हुओ को मनाने के लिए अलग-अलग स्तर पर कवायद शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री करण देव कंबोज को जहां राजधानी दिल्ली बुलाया गया है वही बगावत करने वाली सावित्री जिंदल भी राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। आज शनिवार की देर रात या रविवार को सावित्री जिंदल के हिसार वापस पहुंचाने की संभावना है। उधर सावित्री जिंदल के समर्थक अब उनके अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top