मीरापुर सीट पर 7 राउंड पूरे- जानिए कौन किस प्रत्याशी से आगे

कानपुर। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटों की गिनती चल रही है, जिसमें रालोद व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेस पाल सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को पछाडकर बड़ी संख्या मे वोटों से आगे चल रही है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी हैं। मीरापुर विधानसभा सीट पर 24 राउड होने हैं लेकिन अभी तक 7 राउंड हा पूर्ण हो चुके हैं। रालोद व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेस पाल सात राउड पूरे होने के बाद सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना से 16207 वोटों से आगे चल रही है। सात राउड पूरे होने के बाद रालोद व भाजपा गठबंधन प्रत्याशी मिथलेस पाल को 31089, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 14882, आसपा काशीराम प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 9236, एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राना को 2850, बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 724 वोट मिले हैं। अभी तक 17 राउंड पूरे होने बाकी है।