6 बार के विधायक ने इस्तीफा देकर बढ़ाई बीजेपी की टेंशन- बोले अब लडूंगा..
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में से जब 6 बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव का टिकट काट दिया गया तो आहत हुए एमएलए ने भगवा चोला उतारकर एक तरफ रख दिया और दो टूक बोले कि अब मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के 6 बार बाघोरिया सीट से एमएलए रह चुके विधायक मधु श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बाघोरिया सीट के विधायक की ओर से दिए गए इस झटके से अब भाजपा की टेंशन बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
एमएलए मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा वर्कर्स कन्वेंशन में अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा है कि वह अब निर्दलीय मैदान में उतरकर इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम विजय रुपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कई दिग्गज नेताओं को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। मधु श्रीवास्तव का भी इस बार टिकट काट दिया गया है। जिस कारण छह बार के एमएलए ने अब पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।