51 बरस के हुए भदरी के राजकुमार- राजा भैया

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या का बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को जन्मदिन मनाया गया है। 51 बरस पूरे कर चुके राजा भैया भदरी रियासत के राजकुमार और जनसत्ता लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
राजनेता और समाजसेवी राजा भैया का जिले भर में उनके कार्यकर्ताओं ने जन्म दिन मनाया। जन्म दिन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश था। राजा भैया का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए प्रताप सदन में जमकर तैयारियां की गई थी।
गौरतलब है कि बाहुबली राजनेता रघुराज प्रताप सिंह अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य थे जिन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। राजा भैया 1993 और 1996 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित, तो 2002 और 2007 के चुनाव में एसपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक चुने गए। राजा भैया, बीजेपी की कल्याण सिंह सरकार और एसपी की मुलायम सिंह सरकार में भी मंत्री बने।
पिछले चुनाव में राजा भैया से करीब 50 हजार मतों से हारने वाले शिव प्रकाश मिश्र को बहुजन समाज पार्टी ने कुंडा से एक बार फिर मैदान में उतारा था लेकिन यह उनके लिए कोई नफे का सौदा नहीं रह पाया। वहीं बीजेपी ने त्रिभुवन नाथ मिश्र और कांग्रेस ने रमाशंकर यादव को उम्मीदवार बनाया था जोकि कहीं आस पास भी नहीं ठहरे। नए परिसीमन का भी राजा भैया पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिखा। नए परिसीमन में कुंडा सीट के कुछ क्षेत्र कट गए हैं और नई सीट में पड़ोस की बाबागंज विधानसभा का कुछ हिस्सा शामिल हो गया है। बाबागंज विधानसभा क्षेत्र को राजा भैया के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है क्योंकि पिछले तीन चुनावों से लगातार वहां राजा भैया समर्थित उम्मीदवार ही जीत दर्ज करता आ रहा है।