प्रदेश में आप सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त: सभाजीत सिंह
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यूपी जोड़ों सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को फूलपुर विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जनता ने सरकार बनाने का मौक़ा दिया तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी और इसके साथ युवाओं को रोजगार की भी गारंटी देगी।
उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी मुद्दों पर राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके विकास के मॉडल से यहां की जनता बेहद प्रभावित है। सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी राज में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं महंगाई आदि से परेशान लोग सूबे के विकास के लिए यहां भी केजरीवाल मॉडल लाना चाहते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में आप का यूपी जोड़ो अभियान जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे प्रभावित आज पूरे प्रदेश में नफरत और बदले की राजनीति करने वाली नकारा सरकार के खिलाफ परिवर्तन की बयार उठ खड़ी हुई है। पार्टी के साथी घर-घर जाकर बड़ी संख्या में नए सदस्य बना रहे हैं।
वार्ता