3:00 तक महाराष्ट्र में 45.53% मतदान से केंद्रीय मंत्री व राज ठाकरे चिंतित

3:00 तक महाराष्ट्र में 45.53% मतदान से केंद्रीय मंत्री व राज ठाकरे चिंतित

मुंबई। राज्य विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के मतदान के अंतर्गत अपराह्न 3:00 बजे तक 45.53 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। कम मतदान प्रतिशत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना तथा एक केंद्रीय मंत्री को बुरी तरह चिंता में डाल दिया है।

बुधवार को राज्य विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव का मतदान लगातार जारी है सत्तारूढ़ महायुद्ध गठबंधन जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी को राज्य की सत्ता में वापस लौटने की पूरी उम्मीद है महाराष्ट्र में 3:00 बजे तक 45.53 फ़ीसदी मतदान हुआ है गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 62.99 और सबसे कम थाने में 38.94% मतदान हुआ है महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए फिल्मी सितारे भी पोलिंग स्टेशन तक पहुंच रहे हैं गीतकार जावेद अख्तर ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित डिजाइनर मनीष मल्होत्रा गायक राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार गायक शंकर महादेवन निर्देशक रोहित शेट्टी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना एक्टर अर्जुन कपूर इशा कॉपी कर और रणबीर कपूर आदि ने अपने पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है उधर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के मुखिया राज ठाकरे ने मतदान का प्रतिशत कम रहने पर गहरी चिंता जताई है उन्होंने मतदाताओं से अपने घरों से निकलने का आह्वान किया है केंद्रीय मंत्री रामदास अठाव लेनेकम मतदान प्रतिशत पर चिंता जताते हुए कहा है कि 3:00 तक जितना मतदान होना चाहिए उसे तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है राज्य में मतदान प्रतिशत कम होना अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा है कि कम से कम 80 से 90% तक मतदान होना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top