सपा प्रत्याशी भाई के वलीमें में जाने की गिरि गाज 3 बसपा नेता पार्टी...
मेरठ। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रही सुम्बुल राणा के भाई की शादी की दावत में जाने पर बहुजन समाज पार्टी के तीन नेताओं को पार्टी नेतृत्व द्वारा निष्कासित कर दिया गया है। तीनों नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के मेरठ जिला अध्यक्ष मोहित कुमार जाटव की ओर से प्रशांत कुमार गौतम पूर्व मंडल प्रभारी मेरठ, दिनेश गाज़ीपुर जिला प्रभारी मेरठ एवं महावीर सिंह प्रधान जिला प्रभारी मेरठ को अनुशासनहीनता अपनाने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की वजह से तीनों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान किया है।
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित कुमार जाटव ने कहा है कि पार्टी से निष्कासित किए गए तीनों नेताओं को पार्टी में अनुशासनहीनता अपने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों की बाबत कई मर्तबा चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद तीनों ने अपने कार्य शैली में सुधार नहीं किया, जिसकी वजह से तीनों को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
उधर बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी प्रभारी मुनकाद अली के बेटे की शादी की गाजियाबाद में दावत थी, जिसमें बसपा सहित कई अन्य दलों के नेताओं को भी बुलाया गया था।
मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जनपद मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही है, इस वजह से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीम मायावती द्वारा मुलाकात अली के बेटे की शादी की दावत में पार्टी नेताओं को जाने से रोका गया था। लेकिन इसके बावजूद भी बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए यह तीनों नेता शादी और दावत में शामिल होने के लिए चले गए थे।