BSP का 26 साल पुराना स्तंभ ढहा- जियाउर्रहमान ने RLD का दामन थामा

BSP का 26 साल पुराना स्तंभ ढहा- जियाउर्रहमान ने RLD का दामन थामा

मुजफ्फरनगर। मेरठ- सहारनपुर के कोऑर्डिनेटर रहे बसपा नेता के हाथी से उतरते ही जनपद मुजफ्फरनगर में बसपा का 26 साल पुराना बड़ा स्तंभ भरभराकर ढह गया है। पार्टी को अलविदा कहते हुए पूर्व कोऑर्डिनेटर अब राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये है। राजधानी दिल्ली पहुंचकर उन्होंने रालोद सुप्रीमों चौधरी जयंत के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के 26 साल से जिले में स्तंभ रहे भट्टा कारोबारी जियाउर्रहमान ने नीले झंडे को अलविदा कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।


26 साल से बहुजन समाज पार्टी को जिले और आसपास के इलाके में सींचकर बड़ा कर रहे जियाउर्रहमान अब बसपा से इस्तीफा देने के बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जहां हाथी की सवारी छोड़कर आए भट्टा कारोबारी अब रालोद की सदस्यता ग्रहण करते हुए हैंडपंप से पानी निकालकर सिंचाई करने का काम शुरू कर दिया है। बसपा को अलविदा कहने वाले भटटा कारोबारी जियाउर्रहमान उनके साथियों का पार्टी में स्वागत करते हुए रालोद सुप्रीमों चौधरी जयंत सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।


उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी को आज अलविदा कहने वाले भट्टा कारोबारी जियाउर्रहमान 26 साल तक पार्टी में रहने के दौरान मेरठ एवं सहारनपुर जनपदों के कोऑर्डिनेटर रहने के अलावा बसपा के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष भी रहे।

उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा था। पिछले काफी समय से जियाउर्रहमान खुद को बहुजन समाज पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top