नगर निगम की हंगामेदार बैठक में कई प्रस्ताव पास-मेयर ने जताई खुशी

नगर निगम की हंगामेदार बैठक में कई प्रस्ताव पास-मेयर ने जताई खुशी
  • whatsapp
  • Telegram

रुड़की। नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों की ओर से विभिन्न मामलों को लेकर हंगामा किया गया। सदन में हो रहे शोर-शराबे के बीच नगर विकास को लेकर दर्जनों प्रस्ताव पास किए गए। जलभराव के अलावा तहबाजारी का मामला सदन के भीतर पूरी तरह से छाया रहा।

बृहस्पतिवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में निगम के सभागार में आयोजित की गई। नगर आयुक्त के संचालन में आयोेेजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे पार्षदों ने जब महानगर में जलभराव एवं पटरी दुकानदारों से तहबाजारी लिए जाने का मामला उठाया तो सदन के भीतर शोर-शराबा होने लगा। हालांकि मेयर एवं नगर आयुक्त की ओर से शोर-शराबा कर रहे पार्षदों से शांत रहने का आह्वान किया गया। मगर पार्षदों ने उनकी बांतों को अनसुना करते हुए आरोप लगाया गया कि महानगर में बारिश होते ही शहर के मोहल्ले एवं बाजार किसी बड़े जलाशय में तब्दील हो जाते हैं। जिससे लोगों के घरों एवं दुकानों में पानी भरने से मेहनत की कमाई से जुटाया गया सामान खराब हो जाता है। तहबाजारी के मामले को लेकर पार्षदों ने कहा कि किसी तरह से सड़क किनारे पटरी पर रेहडी ठेली लगाते हुए अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों से तहबाजारी के नाम पर बड़ी वसूली किया जाना कहीं से भी सामाजिक एवं न्याय हित में नहीं है।

हंगामा कर रहे पार्षदों को शांत करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम बोर्ड की पिछली दो बैठकों में जो प्रस्ताव पेश किए गए थे, उनके पास नहीं हो पाने की वजह से नगर विकास के काम रुके हुए हैं। इसलिए जरूरी है कि निगम के सभी पार्षद एकजुटता के साथ नगर विकास के प्रस्ताव को पास करने में अपनी दिलचस्पी दिखाएं।

नगर आयुक्त विजय शुक्ला ने बताया है कि आज हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में अनेक प्रस्ताव रखे गए थे, जिनमें से कई प्रस्ताव पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top