कब्रिस्तान के पास खड़ी बोलेरो में मिली 2 EVM- कांग्रेसियों ने लगाया...

कब्रिस्तान के पास खड़ी बोलेरो में मिली 2 EVM- कांग्रेसियों ने लगाया...

शिवपुरी। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात कब्रिस्तान के समीप खड़ी मिली बोलेरो कार में ईवीएम मशीन मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहले गाड़ी में ईवीएम होने से इनकार कर दिया। बाद में हंगामा होने पर बताया कि वह ईवीएम जमा करने से पहले होटल पर खाना खाने के लिए रुक गए थे। विवाद बढ़ता हुआ देखकर मौके पर पहुंचे एसडीएम तहसीलदार और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोलेरो में लदी मिली दो ईवीएम और वीवी पेट मशीन को पकड़ा है। हंगामा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर इलेक्शन को प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए कहा है कि इलेक्शन के दौरान ईवीएम बदली गई है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट जीएस दीक्षित ने पहले तो अपनी गाड़ी में ईवीएम होने से इनकार कर दिया, लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी की खिड़की खोलकर भीतर रखी ईवीएम दिखाई तो वह बुरी तरह से सकपका गए और बंगले झांकते हुए कि बोले कि वह पोकरी विधानसभा के सेक्टर 3 के प्रभारी है। गोपालपुर क्षेत्र से ड्यूटी से लौटते समय ईवीएम जमा कराने से पहले वह होटल में खाना खाने के लिए रुक गए थे।

विवाद बढ़ता हुआ देखकर मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान पता चला कि बोलेरो को सबसे पहले कब्रिस्तान क्षेत्र में देखा गया था जो सबसे सुनसान इलाका है।कुछ लोगों ने कब्रिस्तान के पास वाहन होने की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी थी। लेकिन जब वह मौके की तरफ दौड़े तो बोलेरो कार गुरुद्वारा चौराहा क्षेत्र के एक होटल के सामने खड़ी मिली। जो घंटों पहले से ही खड़ी हुई थी। आधी रात के बाद जब बोलेरो में रखी मिली ईवीएम पुलिस अभिरक्षा में दी गई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

Next Story
epmty
epmty
Top