धर्म सिंह सैनी समेत 12 को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस

धर्म सिंह सैनी समेत 12 को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता डा. धर्मसिंह सैनी समेत 12 लोगों को चिलकाना नगर पंचायत ने अवैध रूप से बनाई गई दुकानें हटाने का नोटिस दिया है।

कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर नगर पंचायत की ओर से पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी, कंवर पाल सिंह, कुलबीर सिंह, प्रिंस , सांक्षीचंद्रकिशोर, नितेश सिंघल, नितिन सिंघल , अफजल, सुधीर कुमार , अनिल सैनी समेत 12 लोगों को नोटिस दिया गया है। एसडीएम सदर जिन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी के निर्देश पर चिलकाना के बस स्टैंड के पास पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई मार्केट की जांच की थी।

एसडीएम सदर किनसुख श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी जांच में 12 ऐसे लोग पाए गए जिन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बनाई हुई हैं। जिन लोगों को नोटिस दिया गया हैं यदि ये लोग एक सप्ताह के भीतर अपनी अवैध दुकानों स्वयं ध्वस्त नहीं करते हैं तो प्रशासन इस काम को स्वयं करेगा।

चिलकाना निवासी एक गौ-भक्त प्रमोद कुमार धींमान ने इसी माह की सात अप्रैल को कमिश्नर डा. लोकेश एम को शिकायती पत्र देकर कहा था कि चिलकाना कस्बे में बस स्टैंड के पास खसरा नंबर 293 में पशु चिकित्सालय बना हुआ था उसे तोड़कर एक दर्जन लोगों ने वहां पर दुकानें बना लीं। जिन लोगों ने मार्केट बनाने के बेनामे कराए हैं वे खसरा नंबर 295 की जगह है।

नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के अधीशासी अधिकारी जितेंद्र राणा की ओर से नगर पालिका अधिनियम 1911 की धारा 211 के तहत अवैध कब्जे हटाने का नोटिस दिया गया है। पिछली सरकार में डा. धर्मसिंह सैनी इसी क्षेत्र की नकुड़ विधानसभा सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते थे और योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार थे।

डा. सैनी ने अबकी विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर सपा से चुनाव लड़ा था। भाजपा के नए उम्मीदवार मुकेश चौधरी के सामने वह मात्र कुछ सौ वोटों से चुनाव हार गए थे। इस मामले में शिकायतकर्ता प्रमोद धींमान ने अधीशासी अधिकारी जितेंद्र राणा पर भी आरोपितों से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।

सं प्रदीप

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top