भाजपा के 12 विधायक एक वर्ष के लिए निलंबित
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव के साथ "दुर्व्यवहार" करने के कथित आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 विधायकों को विधानसभा से एक साल के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। जिन 12 विधायकों को निलंबित किया गया है उसमें आशीष शेलार, राम सतपुते, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, संजय कुटे, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, बंटी बांगड़िया और अतुल भातखलकर शामिल हैं।
विपक्षी नेता देवेंद्र फडनवीस के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।
विपक्षी नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा, यह एक झूठा आरोप है और विपक्षी सदस्यों की संख्या को कम करने का प्रयास है। ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि हमने स्थानीय निकायों में ओबीसी कोटे पर सरकार के झूठ को उजागर किया है।
वार्ता