बोले केजरीवाल- इस युग में होते श्रीराम तो उनके घर भी भेज देते ED
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के भीतर भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हमलावर होते हुए कहा है कि अगर श्री राम आज होते तो भारतीय जनता पार्टी उनके घर भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम को भेज देती।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि आज हम बजट को लेकर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। पिछले 9 बजट मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए थे। उन्होंने अगले साल भी अपनी सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने की उम्मीद जताते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छा हुआ कि इस समय भगवान श्री राम धरती पर नहीं है। अगर वह आज धरती पर होते तो भाजपा भगवान श्री राम के घर भी सीबीआई और ईडी को भेज देती जो बंदूक रखकर भगवान श्री राम से पूछते कि भारतीय जनता पार्टी में आना है अथवा जेल जाओगे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है आईटी, ईडी एवं सीबीआई के माध्यम से भाजपा को देश की सभी पार्टियों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि ना तो पार्टियां रहेगी और ना ही इलेक्शन करने पड़ेंगे।