विधायकों ने बढाई बीजेपी की टेंशन-उठाई CM के खिलाफ जांच की मांग

विधायकों ने बढाई बीजेपी की टेंशन-उठाई CM के खिलाफ जांच की मांग
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राज्य के भीतर लंबे समय तक चले हिंसा के दौर के बावजूद हाई कमान के आशीर्वाद से पूरी तरह से सुरक्षित बने रहे मुख्यमंत्री के खिलाफ अब लगातार आवाज़ उठने लगी है। लंबे समय से मोर्चा खोलने वाले विपक्ष के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने ही आयोग गठित करते हुए सीएम के खिलाफ जांच की मांग उठा दी है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के खिलाफ लगातार मोर्चा खोलने वाले विपक्ष के बाद अब उनकी ही पार्टी के विधायकों ने सीएम के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ जांच के लिए आयोग गठित करने की डिमांड उठाई है।

कुकी समुदाय के 10 विधायकों ने आयोग गठित करने की मांग उठाते हुए कहा है कि राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए आयोग गठित होना चाहिए। कुकी समुदाय के इन 10 विधायकों में सात विधायक सत्ताधारी दल भाजपा के हैं। विधायकों का कहना है कि यदि गठित किए गए आयोग की जांच में मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाना चाहिए।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top