अब CBI एवं ED के वेस्ट बंगाल में एक्टिव होने के आसार-रडार पर ममता..

अब CBI एवं ED के वेस्ट बंगाल में एक्टिव होने के आसार-रडार पर ममता..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एवं बिहार तथा झारखंड में सक्रिय दिखाई दे रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अब सीबीआई के साथ पश्चिम बंगाल में एक्टिव होने के आसार जताए जा रहे हैं क्योंकि ममता सरकार के 14 नेता इन दोनों केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर है।

मंगलवार को दिखाई दे रही गतिविधियों के अंतर्गत अब लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीमों के पश्चिम बंगाल में एक्टिव होने के असर लग रहे हैं, क्योंकि ममता बनर्जी सरकार के 14 नेता एजेंसियों ने अपने रडार पर लिए है जिनमें विधायक एवं मंत्रियों के अलावा सांसद भी शामिल है।

जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पिछले जनवरी महीने में ही प्रवर्तन निदेशालय को सेंट्रल फोर्स की एक और कंपनी हवाले कर दी है, जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही है कि अब केंद्रीय जांच ब्यूरो एवं प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल में अपनी एक्टिवताको अंजाम दे सकती है।जानकारी मिल रही है कि इस एक्टिवता के अंतर्गत अब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घरों एवं दफ्तरों पर रेड करते हुए रडार पर आए नेताओं को अरेस्ट भी किया जा सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top