राहुल को भीखमंगे पाक में भारत के मुकाबले कम दिखाई दी बेरोजगारी

राहुल को भीखमंगे पाक में भारत के मुकाबले कम दिखाई दी बेरोजगारी
  • whatsapp
  • Telegram

ग्वालियर। भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारत के मुकाबले पाकिस्तान में बेरोजगारी कम दिखाई दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है और पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुने बेरोजगार है।

रविवार को मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने कहा है कि आज देश में बेरोजगारी का आलम ऐसा हो चला है कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में दोगुनी बेरोजगारी है।

राहुल गांधी ने कहा है कि आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगार है और आज हमारे पास बांग्लादेश और भूटान से भी अधिक बेरोजगार युवा है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी एवं जीएसटी लागू करके छोटे कारोबारों को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। राहुल गांधी का कहना है कि देश के 73 प्रतिशत लोग बड़े-बड़े अस्पतालों एवं निजी स्कूलों के मैनेजमेंट में नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन मनरेगा और ठेका मजदूरों की लिस्ट में ऐसे लोग दिखाई दे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर यह 73% लोग मनरेगा एवं ठेका मजदूरों की लिस्ट में दिखाई दे सकते हैं तो बड़े-बड़े अस्पतालों निजी स्कूलों एवं कंपनियों के मैनेजमेंट में क्यों नहीं? वह इसलिए कि पहले सरकारी नौकरियां थी तो इन 73% लोगों को सरकारी नौकरियों में भागीदारी मिलती थी, लेकिन अब सरकार की ओर से भर्ती नहीं निकालने की वजह से सभी लोग कुछ प्राइवेट कर रहे हैं।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top