प्रचार के आखिरी दिन युवा अधिवक्ता शक्ति ने झोंकी ताकत

प्रचार के आखिरी दिन युवा अधिवक्ता शक्ति ने झोंकी ताकत
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद के जिला बार संघ के चुनाव में युवा अधिवक्ता शक्ति की टीम ने चुनाव से एक दिन पहले आज प्रचार के आखिरी दिन अधिवक्ता समाज के लोगों से तूफानी जनसंपर्क कर अध्यक्ष पद पर बाबू कलीराम व महासचिव पद पर अरुण शर्मा के समर्थन में प्रचार किया और सभी अधिवक्ता साथियों से बुधवार के दिन दिनांक 25 नवम्बर 2020 को होने वाले जिला बार संघ के चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि युवा अधिवक्ताओं को इकट्ठा करके एकता के साथ रखने वाली टीम ने पिछले कई वर्षों से जिला बार संघ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। टीम के सभी साथियों ने अपने-अपने स्तर से चुनाव में मेहनत की रणनीति तैयार की है। टीम के मुजम्मिल एडवोकेट ने बताया ''बुधवार को जिला बार संघ एसोसिएशन का चुनाव है और युवा टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अधिवक्ता साथियों से डोर टू डोर जाकर संपर्क किया जा चुका है और हमें पूरी आशा है कि चुनाव में हमारा ग्रुप ही विजय होगा।

काजी तजकीर मुशीर ने कहा कि हमारी टीम पूरे जोशों-खरोश के साथ चुनाव प्रचार में उतरी हुई है और हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव में जीत का परचम हम ही लहराएंगे।

सैयद उरूज अब्बास जैदी ने बुलंद आवाज में बुधवार 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से इकट्ठा होकर अपने ग्रुप एम०के० राठौड़ ग्रुप के उम्मीदवारों को सभी अधिवक्ताओं से वोट डालने की अपील की और अपने ग्रुप को जिताने का आह्वान किया।

रिपोर्ट- सतेन्द्र ठाकुर

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top