कांग्रेस ने सरकार में रहते अपनी रीति और नीयत का परिचय दिया - कमलनाथ
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि उन्होंने राज्य में सरकार uमें रहते हुए अपनी रीति और नीयत का परिचय दिया है और इस दौरान सभी के हित में कार्य किए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन बरोदा में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू और अन्य नेता भी मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार लगभग पंद्रह माह तक रही, लेकिन लगभग ग्यारह माह ही उन्हें कार्य करने का अवसर मिला। बाकी समय लोकसभा चुनाव आदि के कारण बीत गया। इतने कम समय में हमारी सरकार ने प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए कार्य किया। इस दौरान किसानों की कर्जमाफी, सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराने और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जैसे कार्य भी किए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल की अन्य उपलब्धियां भी गिनवायीं और लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे भले ही 'कमलनाथ' का साथ नहीं दें, लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दें। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव नहीं है, बल्कि राज्य का भविष्य तय करने का चुनाव है। उन्होंने राज्य में भाजपा के पंद्रह सालों और कांग्रेस के 15 माह के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि अब लोगों को तय करना है कि वे प्रदेश की कैसी तस्वीर देखना चाहते हैं।
उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू को प्रत्याशी बनाने और सभा में मौजूद लोगों की भीड़ बनाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि यहां मौजूद लोग ठान लें, तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर अनेक आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित के अनेक कार्य किए, लेकिन 'सौदेबाजी' कर उनकी सरकार गिरा दी गयी। और अब फिर से भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है। कमलनाथ ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने एक भी घोषणा नहीं की और लोगों के हित में कार्य किया।
राज्य में निकट भविष्य में सांवेर समेत 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। हालाकि आज तक उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। निर्वाचन आयोग ने यह जरुर कहा है कि 29 नवंबर के पहले बिहार विधानसभा चुनाव के साथ देश में सभी उपचुनाव कराए जाएंगे।