सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को नसीहत - कठोर बनिए-टेबल पर मत बैठिए

सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को नसीहत - कठोर बनिए-टेबल पर मत बैठिए

दिल्ली । बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन की एक और दुस्साहसिक हरकत के बाद अपनी ही सरकार पर बड़े प्रश्न खड़े किए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सभी मुलाकातों के बाद भी चीन भारतीय नेताओं की कद्र नहीं करता है। की

उन्होंने कहा कि चीन और भारत के मध्य सीमा पर हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। पैंगोंग झील क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की हरकत एक बार फिर की है, जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय जवानों ने दिया है। चीन ने यह दुस्साहस कई स्तर की मध्यस्थ बातचीत के बाद किया है। ऐसे में अब भारत सरकार की चीन रणनीति को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।


बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन की दुस्साहसिक हरकत के बाद अपनी ही बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सभी मुलाकात के बाद भी चीनी भारतीय नेताओं की कद्र नहीं करते हैं।

स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ''चीन ने भारत के लिए निर्णय कर लिया है, दुख है कि मोदी सरकार को इसका एहसास तक नहीं है। हमें चीन को लेकर फैसला करना चाहिए। कठोर बनिए, मैं फिर से कहता हूं, कठोर बनिए और टेबल पर मत बैठिए। 5 साल में शी जिनपिंग के साथ 18 बार बैठने के बाद भी चीनी भारतीय नेताओं की कोई कद्र नहीं करते'।


Next Story
epmty
epmty
Top