आंधी ने उड़ाई गरीबों की झोपड़ियां तो चैयरमेन प्रमेश सैनी बने सहारा

आंधी ने उड़ाई गरीबों की झोपड़ियां तो चैयरमेन प्रमेश सैनी बने सहारा

शाहपुर। कुदरत अगर दर्द देती है तो मरहम लगाने वाले को भी भेजती जरूर है,कभी देर से तो कभी जल्दी। कस्बे में आई आँधी ने गरीबों की बागड़ियों झोपड़ियां जब रात को उझाड दी तो सुबह चैयरमेन उनके बीच सहारा बनकर पहुंच गए।



28 मई की रात को आई तेज आंधी ने मुज़फ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में रह रहे दो दर्जन गरीब बागड़ियां परिवारों की झोपड़ियों को हवा में उड़ा दिया। तेज आंधी के बाद आई बारिश ने इन बागड़ियों के सामने और बड़ी समस्या खड़ी कर दी ऐसे में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति शोरम गांव से आकर कस्बे में रहने वाले गुलफाम चौधरी ने बागड़ियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें अपने घर में रात भर रोककर मानवता की मिसाल पेश की तो सुबह कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को यह खबर पता चली तो वह तुरंत नगर पंचायत में बुढाना विधायक उमेश मलिक के प्रतिनिधि सचिन संगल को लेकर बागड़ियों की बस्ती में पहुंच गए। चैयरमेन प्रमेश सैनी ने बागड़ियों की उजड़ चुकी बस्ती को देखा तो वो गरीबों पर कुदरत के कहर को देखकर भावुक हो गए।



पहले भी उनके मददगार बन चुके कस्बे के चैयरमेन प्रमेश सैनी को देखकर गरीब बागड़ियों ने लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी से चैयरमेन को अवगत कराया तो प्रमेश सैनी ने उनको भरोसा दिलाया कि आप चिंता मत करें, आपकी झोपड़ियों को मैं अपने पैसे से तैयार कराऊंगा। चैयरमेन प्रमेश सैनी के भरोसे के बाद बागड़ियों को तसल्ली जगी।

बागड़ियों की झोपड़ियां अपने खर्च पर ठीक कराने के आश्वासन के बाद चैयरमेन ने एसडीएम बुढाना कुमार भूपेंद्र से बात कर इनकी मदद करने की रिक्वेस्ट की। चैयरमेन प्रमेश सैनी का कहना है कि इन बागड़ियों ने अपने प्लाट खरीद लिए है लेकिन इनके पास मकान बनाने के लिए धन नही है। मैं अब इनके मकान पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनवाऊंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top