तिरुपति लड्डू विवाद-प्रायश्चित पर गए डिप्टी सीएम शुरू किया उपवास

तिरुपति लड्डू विवाद-प्रायश्चित पर गए डिप्टी सीएम शुरू किया उपवास
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। श्री तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसादम में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किए जाने के मामले को लेकर डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा शुरू की है, जिसके चलते उपमुख्यमंत्री 11 दिन के उपवास पर चले गए हैं।

रविवार को आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने राज्य के श्री तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाने के मामले को लेकर प्रायश्चित दीक्षा शुरू कर दी है।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने कहा है कि जब तक हिंदू मंदिरों को पवित्र किए जाने की कोशिश की जाती है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा मस्जिदों एवं चर्चो के भीतर हो जाता तो देश के भीतर बड़ा गुस्सा भड़क उठता। 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत करने वाले डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने अगले 11 दिनों तक उपवास रखने का ऐलान किया है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे अब प्रसादम में जानवरों की जब चर्बी मिलाने के मामले को लेकर दुख हो रहा है, इसके लिए मैं प्रायश्चित करते हुए भगवान से माफी मांगूंगा।


  • whatsapp
  • Telegram
epmty
epmty
Top