वाह जज्बे को सलाम- मां, ममता और कर्तव्य

वाह जज्बे को सलाम- मां, ममता और कर्तव्य

शामली। स्थानीय कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही अंजू कर्तव्य और मां की ममता की आमजनमानस के सामने मिसाल पेश कर रही हैं। अपनी आठ महीने की बच्ची को गोद में लिये ड्यूटी के काम को अंजाम देने के साथ मां की ममता का फर्ज भी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रही हैं।

दरअसल सदर कोतवाली में महिलाओं व युवतियों की समस्या की सुनवाई के लिए बनाई गई महिला हेल्प डेस्क पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है। मौजूूदा समय में हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही मां होने के साथ-साथ अपनी ड्यूटी के फर्ज को भी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रही है। यह महिला सिपाही अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लिए जहां ड्यूटी कर अपने काम को अंजाम देते हुए कर्तव्य को पूरा कर रही हैं। महिला सिपाही जहां मां की ममता का फर्ज बच्ची की पालपोश करते अदा कर रही है तो वहीं देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी साथ-साथ अदा कर रही है। महिला सिपाही रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अनवरत रूप से नियमित उपस्थित रहकर अपनी ड्यूटी करती हैं। महिला सिपाही अंजू जहां अपनी 8 महीने की बच्ची की देख भाल कर रही है, वहीं, बढ़िया तरीके से ड्यूटी का भी फर्ज अदा कर रही है। फर्ज और डयूटी के दौरान वह किसी भी काम में अपने अधिकारियों को शिकायत का मौका भी नहीं देती हैं। हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायत आने पर वह बखूबी तरीके से उनका निस्तारण करा रही है।

बातचीत किये जाने पर महिला सिपाही अंजू ने बताया कि उनके पति भी पुलिस विभाग में हैं। घर गृहस्थी के मामले को लेकर अंजू कहती हैं कि आज तक किसी भी मामले में मैंने शिकायत का मौका नहीं दिया। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज अदा कर रही हूं। बेटी पैदा होने के बाद से ही वह दोनों काम साथ-साथ कर रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top