पत्नी को लड़ना है चुनाव- फौजी पति बांटने को लाया शराब
शामली। पत्नी चुनाव लड़ने का पूरा मन चुकी है। पत्नी के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए फौजी पति शराब ला रहा था। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इन दिनों भारी मात्रा में शराब की खपत होती है। मिलावटी शराब का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि कई निर्दोष लोग असमय ही मौत का शिकार हो जाते हैं। इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना बाबरी पुलिस को आज इस कड़ी में बड़ी सफलता हासिल हुई। थाना बाबरी पुलिस ने आज सटीक सूचना के आधार पर ग्राम कांजरहेड़ी से 21 बोतल शराब के साथ एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। बताया जाता है कि पकड़ा गया आरोपी फौजी है, जो कि जोशीमठ में तैनात है। वह लगभग 20 दिन पूर्व अवकाश लेकर अपने गांव काजरहेड़ी आया था।
बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी की पत्नी चुनाव लड़ रही है। चुनाव में पत्नी के पक्ष में वोट कराने के लिए उक्त शराब का वितरण किया जाना था। पकड़ी गई शराब अलग-अलग मार्का की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए फौजी के अधिकारियों को भी विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया है। आरोपी को अरेस्ट करने वाली टीम में एसआई राजकमल, विजय त्यागी, रामपाल सिंह, हैड कांस्टेबल जगमोहन, कांस्टेबल रोहित कुमार, राहुल, अनुज कुमार, सोनू शामिल हैं।