गये थे नशा करने- कर दी हत्या- खुलासा कर पुलिस ने भेजा जेल
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने थाने के क्षेत्रांतर्गत ग्राम पलठेड़ी के जंगल में हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी के पास से आलाकत्ल एवं रक्त रंजित कपड़े बराद किये हैं। पुलिस ने हत्यारोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 2/3 जुलाई 2021 की रात्रि करीब 3 बजे थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस को सुनील निवासी कच्ची गढ़ी द्वारा सूचना दी गई कि कच्ची गढ़ी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय कोर्स के मौके पर पहुंचे, तो पाया कि एक व्यक्ति का शव प्रमोद निवासी कच्ची गढ़ी के खाली खेत में पड़ा है, जिसके सिर पर चोट के निशान मौजूद थे। इसी दौरान पास ही पानी में एक मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ मिला। मोबाइल फोन के जरिये मृत पाए गए व्यक्ति की पहचान सरवर पुत्र सादा निवासी ग्राम पल्ठेड़ी थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली के रूप में हुई। मृतक के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे की मृत्यु के कारणों की जानकारी हो सके। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई मनव्वर द्वारा 3 व्यक्तियों को नामजद कर उनके विरुद्ध थाने पर तहरीर दाखिल की गई। दाखिल तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका का मुआयना किया गया तथा थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस को घटना में शामिल हत्यारोपियों की शीघ्र एवं सही जानकारी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु सर्विलांस व एसओजी टीम को भी लगाया गया। क्षेत्राधिकारी थानाभवन के नेतृत्व में थाना गढीपुख्ता पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम द्वारा घटना कारित करने वाले हत्याभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई। थाना गढीपुख्ता पुलिस व अन्य टीम द्वारा हत्योरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा ग्राम पलठेड़ी के जंगल में हुई युवक सरवर की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त दबदा उर्फ आरिफ को आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही घटना के समय हत्याभियुक्त द्वारा पहने हुए कपड़े शर्ट व पेंट जो मृतक के रक्त से रंजित हो गये थे भी बरामद हुए है। जिसके संबंध में पुलिस ने थाना गढीपुख्ता पर आवश्यवक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार अभियुक्त से हुई पूछताछ में पुलिस को अभियुक्त द्वारा जानकारी दी गई है कि वह और मृतक नशा करने के आदी थे। जंगल में घटना वाले दिन दोनों साथ में नशा कर रहे थे कि बात-बात में आपस में विवाद हो गया, जिस पर उसने पास पड़ी ईट उठाकर मृतक के सिर में दे मारी। मृतक बचने के लिए भागा और गिर गया जिस पर गुस्से में उसने मृतक के सिर पर गिरने के बाद उसी ईट से तीन-चार प्रहार और किए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की जेब में रखे मोबाइल को उसने पास ही पानी में डाल दिया था, जिससे कि वह काम न करे और मृतक के संबंध में उसके परिजनों को जानकारी ना हो। घटना के बाद वह भाग गया था। घटना का सफल अनावरण करने के साथ ही नामजद अभियुक्तगण की घटना में भूमिका के संबंध में थाना पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना गढ़ीपुख्ता प्रभारी निरीक्षक महावरी सिंह, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, मधुर कुमार, सौरभ कुमार शामिल रहे।