वांछित लुटेरा गिरफ्तार

वांछित लुटेरा गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने कनियान-कांधला मार्ग पर हुई लूट में वांछित लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व में 2 लूटेरों को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लेकर सुधार गृह पूर्व में ही भेजा जा चुका है। पुलिस ने लुटेरे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी व लूट की घटनाओं में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर कनियान-कांधला मार्ग पर हुई लूट में वांछित 01 लुटेरे को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। दिनांक 27.03.2021 को 02 लूटेरों को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लेकर सुधार गृह पूर्व में ही भेजा जा चुका है। लुटेरे का नाम करन पूनिया पुत्र सुभाष पूनिया निवासी ग्राम नुकैरा थाना संगरिया जनपद हनुमानगढ राजस्थान है। गिरफ्तारी संबंध थाना कांधला पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 29.01.2021 को राजवेद पुत्र सुखबीर सिंह निवासी ग्राम कनियान थाना कांधला शामली द्वारा ग्राम कनियान से कांधला आते समय मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर उससे 10,000 रुपये, मोबाइल व मोटरसाईकिल प्लेटिना नम्बर यूपी-12पी-8088 को लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा लूट की उक्त घटना में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध प्रभारी निरीक्षक कांधला, सर्विलांस एवं एसओजी की टीमों का लगाया गया था । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top