वांछित अपराधी अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार वांछित अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कांधला पुलिस द्वारा अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। अपराधी का नाम शुभम उर्फ गिन्नी पुत्र लोकेश निवासी मौहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना समालखा जनपद पानीपत है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 12.03.2021 को हाजी वाजिद खांन पुत्र हाजी मुशताक खांन निवासी मौहल्ला मिर्दगान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली द्वारा थाना कांधला पर होण्डा सिविक कार में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उसको मौहल्ला माजरा स्थित गैराज से अपनी कार निकाले जाने के दौरान अगवाकर सोनीपत में एक मकान में बन्द रखने एवं उसके 5100 रूपये भी ले लिए जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिस पर कांधला पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 04 अपहरणकर्ताओं को दिनांक 14.03.2021 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल ललित शर्मा शामिल रही।