जानलेवा हमले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सूचना पर जानलेवा हमले में वांछित 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवाब पुत्र जरीफ निवासी गढी अब्दुल्ला खां थाना गढीपुख्ता जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में थाना गढीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार आरोपी का एक साथी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विदित हो कि दिनांक 07.08.2021 को मोनू पुत्र सुभाष निवासी ग्राम गढी अब्दूल्ला थाना गढीपुख्ता जनपद शामली द्वारा उसकी मां व भाई के साथ अभियुक्त नवाब आदि के द्वारा जान से मारने की नीयत से लाठी-डण्डों व धारदार हथियार से हमला करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना गढीपुख्ता पर लिखित तहरीर दाखिल की गई। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल मांगेराम, निर्देश कुमार शामिल रहे।