शामली में शातिर 15 हजारी तार चोर गिरफ्तार

शामली में शातिर 15 हजारी तार चोर गिरफ्तार

शामली। बिजली ट्रांसफार्मर तार चोर गिरोह के 15 हजार रूपये के इनामी शातिर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की है। शातिर की गिरफ्तारी से उम्मीद की जा रही है कि जनपद में विद्युत विभाग के बिजलीघरों व किसानों के टयूबवैलों से होने वाली ट्रांसफार्मर और तार चोरी की घटनाएं अब बंद हो जायेगी। 15 हजारी बदमाश के पास से अवैध हथियार और नकदी भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के कुशल नेतृत्व में थाना थानाभवन पुलिस एवं एसओजी की टीम को मुखबिर की सूचना पर चरथावल तिराहा से सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की पीर वाली निवासी ट्रांसफार्मर के तार चोरी करने वाले गैंग के 15000 रूपये के इनामी बदमाश आफताब पुत्र इकबाल को अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर एवं 40000- रूपये की नकदी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2020 की 12 अक्टूबर की देर रात्रि थाना थानाभवन क्षेत्र के ग्राम अम्बहेटा याकूबपुर स्थित बिजलीघर में बदमाशों द्वारा ट्रांसफार्मर के तार चोरी कर लिये गये थे। इस घटना के करीब एक हफ्ते बाद दिनांक 20 अक्टूबर की देर रात्रि थाना गढीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम दुल्लाखेड़ी बिजलीघर से ट्रांसफार्मर के तारों को चोरी कर लिया गया। जिनके संबंध में किशोर कुमार अवर अभियन्ता अम्बहेटा याकूबपुर बिजलीघर, सौरव कुमार सक्सैना अवर अभियन्ता ग्राम दुल्लाखेड़ी बिजली घर थाना गढीपुख्ता की तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन व थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं के अनावरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थलों का दौरा कर क्षेत्राधिकारी थानाभवन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन, प्रभारी निरीक्षक थाना गढीपुख्ता, प्रभारी एसओजी एवं प्रभारी सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था। जिनके द्वारा लगातार प्रयास कर उक्त घटनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गयी।

तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 5 सदस्य पुलिस पहले ही मुठभेड में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि पुलिस के हत्थे चढा आफताब अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था । जिसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 15000- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पकडे गये बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर के अलावा चोरी किये गये ट्रांसफार्मर तार की बिक्री से प्राप्त 40 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। 15 हजारी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई विकास कुमार व विरेन्द्र कसाना, हैड कांस्टेबिल दुर्गेश, अशोक, रोहित, सचिन, विकास कुमार, अंशुल व नितिन मलिक शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top