दहेज हत्या में वांछित दो गिरफ्तार

दहेज हत्या में वांछित दो गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कारागार भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की। थाना कोतवाली शामली पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त एवं अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त एवं अभियुक्ता का नाम सत्तार पुत्र कमालुद्दीन निवासी मौहल्ला गुलशन नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, इसलामन पत्नी सत्तार निवासी मौहल्ला गुलशन नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली है। पुलिस ने इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि दिनांक 21.07.2020 को वादी यासीन पुत्र रहमतुल्ला निवासी बेगमपुरा थाना कैराना जनपद शामली द्वारा उसकी पुत्री की इन्तजार पुत्र सत्तार द्वारा दहेज मांग को लेकर हत्या करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर लिखित तहरीर दी गयी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयकिशोर, हैड कांस्टेबल, दिनेश कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, महिला हैड कांस्टेबल परमेश्वरी देवी शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top