मुठभेड़ में दो आरोपी अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थानाभवन पुलिस ने मुठभेड़ में थाना ननौता सहारनपुर का हिस्ट्रशीटर एवं एक वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से बुलेट व मोबाइल बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए गये अपराध की रोकथाम एवं अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना थानाभवन पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में थाना ननौता सहारनपुर का हिस्ट्रीशीटर एवं 1 वाहन चोर अवैध 02 तमंचे कारतूस, चोरी हुई मोटरसाइकिल बुलेट, मोबाइल, 2200 रुपये सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनूप उर्फ कालू पुत्र राजकुमार निवासी भवासी थाना ननौता जनपद सहारनपुर, राहुल पुत्र राकेश निवासी भावसी थाना ननौता जनपद सहारनपुर बताया है। पूछताछ किये जाने पर गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ माह पूर्व थानाभवन क्षेत्र से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की थी। मोटरसाइकिल से मोबाइल और धनराशि मिले थे। धनराशि को दोनों ने आपस में बांट लिया था। खर्च के बाद शेष रुपये एवं मोबाइल दोनों से मोटरसाइकिल बुलेट के साथ बरामद हो गये हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 14.07.2021 को वादी बिलाल खान पुत्र हशमत खान निवासी मौहल्ला गंगा आर्यनगर कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली द्वारा अहमद पुलिया के पास से अज्ञात चोरों द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना थानाभवन पर लिखित तहरीर दाखिल की थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा चोरी की उक्त घटना का अनावरण करने एवं घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना थानाभवन पुलिस को निर्देशित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन पूनिया, हैड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल आशीष, उदित, अमरपाल शर्मा शामिल रहे।