मुठभेड़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख की शराब बरामद

मुठभेड़ में तीन तस्कर गिरफ्तार, 14 लाख की शराब बरामद

शामली। पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब तस्करी में इस्तेमाल किया गया टैंकर, लगभग 14 लाख रूपये की शराब समेत अवैध असलहा बरामद किया है।


जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। थाना कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा को सूचना मिली कि हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों की तलाश में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक टैंकर को रुकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने टैंकर की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने टैंकर का पीछा किया और घेराबंदी करते हुए उसे रोक लिया। टैंकर से उतरे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने जब टैंकर की तलाशी ली, तो उसमें से 250 पेटी शराब एम्पीरियल ब्लू हरियाणा मार्का बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रूपये बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जौनी उर्फ शुभम पुत्र अजब सिंह निवासी काबडी थाना माॅडल टाउन जनपद पानीपत हरियाणा, नवीन पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम केहावर थाना साफला जनपद रोहतक हाल पता काबडी रोड अर्जुन नगर पानीपत हरियाणा, मनोज पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम हाथी करोंदा थाना बाबरी जनपद शामली बताया है। उन्होंने अपने फरार साथी का नाम अमित पुत्र अजब सिंह निवासी काबडी थाना माॅडल टाउन जनपद पानीपत हरियाणा बताया है। पुलिस ने बरामद शराब व कैंटर को कब्जे में ले लिया है, वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, हैड कांस्टेबल अरूण कुमार के अलावा कांस्टेबल ललित, नितेश, अमित, श्रीकांत व संजीव शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top