भट्टे से चोरी की बाईक के साथ चोर अरेस्ट

भट्टे से चोरी की बाईक के साथ चोर अरेस्ट

शामली। थानाभवन पुलिस ने एक भट्टे से वाहन चोर को चोरी की बाईक व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाभवन पुलिस ने चैकिंग के दौरान जलालाबाद भट्टे से एक आरोपी को चाकू व चोरी की बाईक के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र बाबू निवासी ग्राम सोहजनी उमरपुर थाना थानाभवन जनपद शामली बताया।


पुलिस ने जब बरामद बाईक के संबंध में जांच की, तो पता चला कि उक्त बाईक को करनाल से चुराया गया था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विकास कुमार, हैड कांस्टेबिल वेदपाल राणा, कांस्टेबिल यशवीर सिंह, रोहित कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top