महिला उपनिरीक्षक से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली जिला मुख्यालय पर आदर्श मंडी थाने में तैनात महिला पुलिस उपनिरीक्षक से ऑनलाइन हुई एक लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आदर्श मंडी थाने पर तैनात उप निरीक्षक पूनम गौतम के मोबाइल पर 27 जून को एक मैसेज भेजा गया और उनसे बैंक के टोल फ्री नंबर से संपर्क करने के विषय में कहा गया था। भेजे गए टोल फ्री नंबर पर जानकारी किए जाने पर अपने आपको बैंक कर्मचारी बताकर एक युवक ने महिला उप निरीक्षक के खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर करीब एक लाख का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला उप निरीक्षक ने आदर्श मंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने आदर्श मंडी पुलिस व साइबर सेल प्रभारी को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व धनराशि की वापसी कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि साइबर सेल की जांच पडताल में पता चला कि ऑनलाइन ठगी झारखंड के देवधर जिले से की गयी है। सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस ने देवधर साइबर सेल से संपर्क कर सहयोग देने का आग्रह किया था। आश्वासन मिलने के बाद आदर्श मंडी पुलिस की एक टीम झारखंड पहुंची तथा वहां के पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर सहयोग मांगा।
पुलिस अधीक्षक देवधर के निर्देश पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आदर्श मंडी पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी मौहम्मद इलियास अंसारी निवासी पहाडपुर को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच के निरीक्षक आरसी शर्मा शामली लेकर आये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया । पुलिस उसके अन्य साथियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर रही है।