मुख्यमंत्री के निर्देश पर गन्ना मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केन्द्रों को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए और कहा है कि किसानों से अधिक से अधिक धान की खरीद की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आहृवान पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जनपद के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
आज जनपद शामली के ग्राम हरड फतेहपुर व थानाभवन मे संचालित सरकारी धान खरीद केन्द्रो का निरीक्षण कर किसानो को खरीद केंद्रो पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था व तौल संबंधी कार्य मे सुगमता हेतु निर्देशित किया। साथ मे उपजिलाधिकारी शामली व जिला विपणन अधिकारी मौजूद रहे।@BJP4India@BJP4UP pic.twitter.com/EUqiKxlCC0
— Suresh Rana (@SureshRanaBJP) October 14, 2020
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने आज जनपद शामली के ग्राम हरड फतेहपुर व थानाभवन मे संचालित सरकारी धान खरीद केन्द्रो का निरीक्षण कर किसानो को खरीद केंद्रो पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था व तौल संबंधी कार्य मे सुगमता हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा के साथ उप जिलाधिकारी शामली संदीप सिंह, जिला विपणन अधिकारी निहारिका सिंह आदि उपस्थित रहे।